811– बैंक के सभी काम अब आपकी उंगली के इशारों पर
https://www.kotak.com/hi/personal-banking/accounts/savings-account/811-Account/features.html 811– बैंक के सभी काम अब आपकी उंगली के इशारों पर कोटक 811 खोलें और ढेर सारी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाएं! इतना ही नहीं, सालाना 4% तक ब्याज दर के साथ सभी बैंकिंग सेवाओं का आनंद पाएं. अप्लाई करें Read in English 811 डिजिटल बैंक अकाउंट की विशेषताएं मोबाइल बैंकिंग के भविष्य में आपका स्वागत है! कोटक 811 बैंक अकाउंट आपके स्मार्ट फ़ोन में संपूर्ण डिजिटल बैंकिंग प्रणाली की सुविधा मुहैया कराता है. ख़रीदारी, यात्रा, मनोरंजन पर पाएं बेहतरीन ऑफ़र्स. कोटक महिंद्रा मोबाइल ऐप पर क्लिक करें और बैंक से जुड़े सभी काम या निवेशों की ज़रूरतें पूरी करें. इंस्टंट अकाउंट खोलें अब आपको अपने घर से निकलने या किसी बैंक शाखा में जाने की ज़रूरत नहीं. आप अपने स्मार्ट फ़ोन में कोटक 811 खाता खोलकर या किसी ब्राउज़र पर आसानी से लॉग-इन करके, डिजिटल बैंक की इस विशाल दुनिया में प्रवेश कर सकते हैं. न्यूनतम शेष राशि रखने की प्रतिबद्धता नहीं क्या आप अपने खाते में कम राशि होने पर शुल्क भरने को लेकर फ़िक्रमंद रहते हैं? ...